डिजिटल तरीके से पैसा कमाने का आसान तरीका

Share:
What is Digital Marketing in Hindi - दोस्तों अगर आप चाहते है की आप डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जाने  तो आज मैं आपको पूरी विस्तार से जानकारी   दूंगा | अगर आप digital marketing सीखना चाहते है या फिर digital marketing में अपना करियर बनाना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में आप बो जान सकेंगे जो आपको   digital सेवायो में   मार्केटिंग करना है और इस आर्टिकल में   आपको मार्केटिंग स्टार्ट करने   के लिए कोन   कोन सी   चीजो की जरुरत पड़ती है बो सब कुछ आज में बताने बाला हु तो इस आर्टिकल को   पूरा पढ़े |
Digital Marketing क्या है
डिजिटल मार्केटिंग का फण्डा ऑनलाइन ads एंड अपने प्रोडक्ट की ऑनलाइन एडवरटाइजिंग को लेकर है | आपने हर वेबसाइट और ब्लोग्स पर एड्स देखे होंगे तो उन एड्स का कनेक्शन डिजिटल मार्केटिंग है जब हम अपने किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन शेयर या सेल या फिर उनकी एडवरटाइजिंग कराते है उसको डिजिटल मार्केटिंग कहते है |

हमारे आज से 10 साल पहले इसका नाम भी नहीं था कोई इसे नहीं जनता है लेकिन आज के टाइम ये हर सेल्लेस एंड प्रोडक्ट का 99% हिस्सा है | हमारे पिछले के सालो में अगर हम्हे कोई प्रोडक्ट को वायरल करना होता था तो हम्हे घर घर जाकर उस प्रोडक्ट का रिव्यु करना पड़ता था | हम्हे उस प्रोडक्ट के बारे में बताना पड़ता लोगो को उनके घर जाकर जिससे लोग उन्हें जान सके |

लेकिन अब डिजिटल मार्केटिंग सब कुछ बदल गया है जब से डिजिटल मार्केटिंग का चलन हुआ है तब से किसी को ज्यादा परेसानी नहीं उठानी नहीं पड़ती है बस आप जिस प्रोडक्ट को वायरल करना चाहते है उस प्रोडक्ट का ऑनलाइन एडवरटाइजिंग करबा दो बस आपका प्रोडक्ट वायरल हो जायेगा और आपके प्रोडक्ट को अच्छा रेस्पोंस मिल जायेगा |

जब हम पुराने समय किसी प्रोडक्ट का रिव्यु करते थे लोगो के सामने तो हम्हे उनके घर जाना पड़ता था और उनको घंटो तक समझाना पड़ता था तब जाकर उनको प्रोडक्ट के बारे में पता चलता था और फिर भी प्रोडक्ट सेल्लिंग कम होती थी |

लेकिन जब से डिजिटल मार्केटिंग का चलन आया है तब से सब बदल गया है अब आपको लोगो के घर नहीं जाना पड़ता है की "ये प्रोडक्ट buy करो बहुत अच्छा है" अब सिर्फ आपको ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट को शेयर करना पड़ता है बस इतने में ही आपकी सेल्लिंग एंड रिव्यु हो जाता है |

डिजिटल मार्केटिंग क्या है - What is Digital Marketing in Hindi

आप अगर डिजिटल मार्केटिंग के बारे में ज्यादा जानना चाहते है तो आप मेरा पूरा आर्टिकल रीड करे जिससे आपको मार्केटिंग के बारे में सही से पता चल सके क्योंकि ये मार्केटिंग बहुत अच्छी है अगर आप इसमें करियर बनाना चाहते है तो आप मालामाल हो सकते है इसमें पैसो की बारिश होती है लेकिन आपको जरुरत पड़ती है हार्ड वर्क की |

Digital Marketing - का मतलब होता है Digital इसका का नाम सुनकर हम्हे ये पता चलता है इसका संबंध Internet से है और Marketing का मतलब होता है विज्ञापन अगर हम इन दोनों को मिला दे तो इसका पूरा बनता है digital marketing

Dmarketing आज की दुनिया में बहुत बड़ा योगदान है क्योंकि जब से डिजिटल मार्केटिंग आया है तब से इन्टरनेट काफी पोपुलर हो गया है | पहले इन्टरनेट हमारे रिसर्च के लिए इस्तमाल किया जाता था लेकिन जब dmarketing आई है तब से इन्टरनेट को business के लिए इस्तमाल किया जाने लगा |

Digital Marketing का सही इस्तमाल किसी प्रोडक्ट को कम समय में यूजर यानी की ग्राहकों तक पहुचने को कहते है | अगर आप किसी प्रोडक्ट को कम टाइम में अच्छा वायरल करना चाहते है तो आप डिजिटल मार्केटिंग का इस्तमाल कर सकते है |

Digital Marketing कैसे काम करती है ?

डिजिटल मार्केटिंग को आपने अभी उपर के पैराग्राफ में अछे से समझ लिया होगा अब हम आप को बताने बाले हैं की डिजिटल मार्केटिंग कैसे काम करती है -
  • डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन विज्ञापन का एक बहुत बड़ा हिस्सा है हम अगर किसी प्रोडक्ट का ऑनलाइन विज्ञापन करना चाहते है तो हम्हे डिजिटल मार्केटिंग इस्तमाल करनी होंगी |
  • आज के टाइम में हर वर्क में ज्यादा झमेले रहते है और ज्यादा टार बिज़नस में एक दूसरी कम्पनी एक दूसरे से आंगे कड़ना चाहती है इसलिए आपको इन्टरनेट पर आना होगा |
आज के टाइम में हर कोई ऑनलाइन है हर कोई इन्टरनेट का इस्तमाल करने लगा है अपने वर्क अनुसार इसलिए   अगर आप अपने बिज़नस को आंगे बढाना चाहते है तो आपको अपने प्रोडक्ट और अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लाना   होंगा जिससे कम टाइम में आपको पोपुलेर्टी मिल सके |

Digital Marketing को इस्तमाल कैसे करते है जानिए हिंदी में ?

अब आप काफी डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जान गए है अब जरूरी है की आप ये भी जान ले की digital marketing को इस्तमाल कैसे करते है तो में बता दू की डिजिटल मार्केटिंग का मुख्या रोल होता है की किसी प्रोडक्ट की  ऑनलाइन एडवरटाइजिंग करके उसको कम टाइम में ज्यादा users तक पहुचाया जाए जिससे वह काफी पोपुलर ह हो सके |

अगर आपके पास भी कोई येसा प्रोडक्ट है जिसे आप कम टाइम में ज्यादा लोगो तक पहुचना होतो आप डिजिटल  मार्केटिंग का इस्तमाल कर सकते है इसके लिए आप अपने प्रोडक्ट के एड्स को ऑनलाइन पब्लिश करे |

Digital Marketing के कितने प्रकार होते है 

डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत बड़ा समुंद्र है जहा बहुत सारे उपकरण एक साथ मिले है जिसे डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है डिजिटल मार्केटिंग के आनेक उपकरण है जिससे वह मिल कर वर्क करता है आप निचे देख सकते है -
  1. इन्टरनेट मार्केटिंग 
  2. ईमेल मार्केटिंग
  3. SEO मार्केटिंग
  4. विडियो मार्केटिंग 
  5. SMS मार्केटिंग 
  6. Social media मार्केटिंग 
  7. Refer Marketing
आप उपर देख सकते   की कितने प्रकार होते है डिजिटल मार्केटिंग के  इन्ही सभी से मिलकर बना है digital marketing इसी तरह हम इस्तमाल कर सकते है | आंगे के आर्टिकल  में हम इनके बारे में बिस्तार से जानेगे |

आज के लिए बस इतना ही की डिजिटल मार्केटिंग क्या है - What is Digital Marketing in Hindi. में आशा करता हु की आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा तो लिखे शेयर और सब्सक्राइब जरूर करे |

No comments