ईमेल मार्केटिंग कैसे काम करती है? पूरी जानकारी

Share:
Email marketing क्या है - हेल्लो दोस्तों आज मैं आपको बताने बाला हु की Email marketing क्या है और Email marketing कैसे काम करती है आपके business को grow करने में| अगर आप ऑनलाइन business करते है और कोई वर्क है जो भी आप करते हो और आप चाहते है की आप उसे आंगे बडाये और उसे grow करे तो आज के इस आर्टिकल मैं आपको Email marketing  के बारे में बता रहा हु जिससे आप अपने business को ऑनलाइन grow करा सकते है या कर सकते है|
Email marketing kya hain

Email marketing क्या है?

मैंने पिछले आर्टिकल में बताया था की डिजिटल मार्केटिंग क्या है - What is Digital Marketing in Hindi   अगर आपने मेरा पिछला आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो प प्लीज उसे रीड करले जिससे आपको Email marketing के बारे में जानने में आसानी होगी| 

ईमेल मार्केटिंग भी इन्टरनेट मार्केटिंग का एक हिस्सा है जिस प्रकार इन्टरनेट मार्केटिंग में बहुत सारे तरीके होते है मार्केटिंग के ठीक उसी तरीको में Email marketing  भी उसमे है| जो कोई भी अपने business  को हाई ग्रो करना चाहता है और बो भी इन्टरनेट के दुवारा तो उसे मार्केटिंग का हिस्सा बनना पड़ेगा|

आप मार्केटिंग अपने business को जिस लेवल तक ले जाना चाहते है ले जा सकते है| इसलिए आप को बहुत प्रकार की मार्केटिंग मिलेगी लेकिन उनमेसे कुछ आपके लिए जरूरी हो सकती है| 

Email Marketing - आपने कई ब्लोग्स या फिर साइट्स पर देखा होगा की जब आप साईट ओपन करते होंगे तो बहा लिखा होता है की "आप अपनी email डालकर इस साईट को subscribe करले जिससे रेगुलर अपडेट आप तक पहुचते रहे" अब पूरा मतलब इसी पर टिका है  जब आप इसमें अपनी email डालेंगे तो बो email साईट के ओनर   के पास जाएगी| अब अप सोच्लो की कितने लोगो ने येसा किया होगा और भला कोण नहीं चाहता है की उसको न्यू न्यू जानकारी न मिले|

यैसे करते करते साईट ओनर के पास बहुत emails पहुच जाती है और उसके पास अब एक बहुत सारी email का databaas तैयार हो गया है अब जब भी कोई साईट पर आर्टिकल या अपडेट होगा तो उसका ओनर आपको आपके उसी email पर mail करदेगा की "ये नया अपडेट हुआ है या ये आर्टिकल पब्लिश हुआ है आप इसे रीड करो" बस इसी को ईमेल मार्केटिंग कहा जाता है|

बस आप ये सोच्लो की वह  marketing जिसमे email का प्रयोग मुख्य तौर पर किया जाये तो उसे email Marketing कहा जाता है|

आब आप myhindiinfo पर देख सकते है की इस पर पहले से एक widget लगाया गया है जो की एक एक ईमेल सब्सक्राइब बॉक्स है जहा आप अपनी ईमेल डालकर हमारी ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है|
Email marketing

 जब आप ईमेल डालकर ब्लॉग को सब्सक्राइब करेंगे तो आपको हमारे नए आर्टिकल्स की notification आपकी ईमेल पर मिलेगी यही  ईमेल मार्केटिंग है इसका मतलब होता है "अपना कंटेंट की notification सीधे अपने ओल्ड यूजर को देना email के थ्रो" अब आप समझ गए होंगे की ईमेल मार्केटिंग क्या है|

तो दोस्तों मैं आशा करता हु की आपको आज का आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो आप Email marketing क्या है और कैसे काम करती है? आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे|

No comments