किसी भी परीक्षा को टॉप करने का आसान तरीका

Share:
परीक्षा में टॉप करने के लिए दस बेहतरीन तरीके: आज के टाइम हर स्टूडेंट चाहता है की वो एग्जाम में टॉप करे और अच्छी रैंक से वह मार्क्स लाये लेकिन एसा हर बार नहीं होता है जिससे स्टूडेंट की लाइफ ख़राब हो जाती है इसलिए आज मैं  आपको कुछ यैसे तरीको के बारे में बताने बाला हु जिससे आप किसी भी exam में टॉप कर सकते है |
अगर आप एक स्टूडेंट है और आप भी अपनी exam में अच्छी रैंक बना सकते है बैसे जो मैं आपको तरीके बतायुन्गा बो सभी impotent है इसलिए आप हर पॉइंट्स को फॉलो करे जिससे आप अपने exam paper में अच्छी तईयारी से बेठ सके |
परीक्षा में टॉप करने के लिए दस बेहतरीन तरीके

परीक्षा में टॉप करने के सबसे अच्छे दस नियम / EXAM TOP KRNE KE TOP 10 TIPS –

हर स्टूडेंट यही चाहता है की बो exam में टॉप करे | लेकिन हर बार एसा नहीं होता है कई बार स्टूडेंट पर पढाई का इतना ज्यादा दवाओ रहता की बो अच्छे से नहीं पढ़ पाते जिसके कारन वह फ़ैल भी हो जाते है लेकिन एसा तभी होता है जब आप ध्यान से पढाई पर ध्यान नहीं दे तो अगर आप पढाई पर ध्यान देंगे तो जरूर आप अच्छे मार्क्स ला सकते है |

आज का आर्टिकल उनके लिए है जो दिन और रात महनत करते है फिर भी अच्छे नंबर नहीं ला पाते है | आज आपको एक बात नोटिस करनी होगी की पढाई सिर्फ हार्ड वर्क से नहीं होती है बल्कि हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क दोनों से होती है |

अगर आप स्टडी को ज्यादा टाइम देते है और आप कुछ भी नहीं सिख पाते है तो आपकी ही प्रॉब्लम है क्योंकि आप सिर्फ ये जानते है की मैं अगर दिन रात पढूंगा तो मेरे मार्क्स अच्छे आएंगे लेकिन आप ये नहीं जानते है की हार्ड वर्क के साथ आपको स्मार्ट वर्क भी करना होगा |

exam में टॉप करने के लिए जरूरी है की आप अच्छी तरह पड़े और अपने हार्ड working फार्मूला का इस्तमाल करके नहीं बल्कि अपने माइंड का इस्तमाल करके | अगर आप अपने स्टडी टाइम में अपने माइंड का इस्तमाल करके पढाई करोगे तो आप 100% अच्छे मार्क्स ला सकते है |

आज आपको exam में टॉप करने के बारे मैं 10 तरीके बता रहा हु जिसको फॉलो करके आप किसी भी exam में टॉप कर सकते है तो आईये दोस्तों मेरे इस आर्टिकल को फॉलो करे -

तरीका एक: नियमित पढाई करना / Regular Study

हर बार बस यही बात अति है और आपके टीचर भी यही कहते होंगे की अगर आप नियमित पढाई करेंगे तो जरूर ही आप अच्छे से सब्जेक्ट को पकड़ कर चल सकोगे | याद रहे आपको ये नहीं भूलना है की आपको अपने डेली कामो की तरह पढना भी है - जिस प्रकार आप डेली नहाते होगे, डेली सोते होगे, डेली खेलते होगे तो इसी तरह आपको डेली पढना भी है ये ध्यान में रखना |

अगर हम डेली पड़ेंगे तो पता है आपको कोई भी विषय कठिन नहीं लगेगा जिससे आप अपने exam के लिए अच्छे से रेडी हो सकते है | 

प्रतिदिन पढाई करने के लिए आपको एक टाइम बनाना होगा जिस टाइम आप सिर्फ पढाई कर सके और ध्यान रखे उस टाइम आप कुछ भी नहीं करे खास करके वह जिससे आप पढाई करने में परेशानी हो |

पढाई आप उस स्थान पर करे जहा कोई भी नहीं और खास करके आपका मोबाइल एंड other मनोरंजन टूल जिनसे आप डिस्टर्ब हो | 

तरीका दूसरा: नियमित स्कूल क्लास में पढाई करना / To Daily Class Attend

अगर आप प्रतिदिन class अटेंड करेंगे तो उससे ये फायेदा होगा की आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा और आप को कोचिंग के इलावा भी एक नया टॉपिक सिखने को मिल जायेगा | अगर आप कोचिंग या फिर other तरीका अपनाते है स्टडी के लिए तो वह भी बहुत अच्छी बात है |

अगर आप कोचिंग जाते है तो उसके साथ आप collage या फिर स्कूल जरूर जाए और बहा की जो भी class लगे आप उनको पढ़े इससे आपको नयी नयी जानकारी मिलेगी और आपकी स्टडी रफ़्तार से चलेगी |

चौथा तरीका: अध्ययन के लिए समय सारिणी बनाये / To Set Time Table for Study

स्टडी करने का सही तरीका यही है की आप टाइम to टाइम पढ़े और अपने पढने का टाइम सेट करे जिससे आप सही टाइम पर पढ़ सके टाइम सेट करने का सही तरीका ये है की आप एक चार्ट ले और उसपर draw करले और अच्छे सुन्दर कलर से use रंग दे और अपनी आपस की दिवार पर चिपका दे जिससे आते जाते आपका ध्यान उसी पर पड़े और आपको ध्यान आता रहे की आपको स्टडी भी करना है |

अगर आप draw नहीं करना चाहते है तो आप बाजार में जाकर चार्ट खरीद सकते है और अपने हिसाब उस पर टाइम सेट कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको पैसा देना पड़ेगा |

पाचवा तरीका : समय समय पर सब्जेक्ट का टेस्ट लेते रहना 

देखो ये तो पक्का है की आप एक सब्जेक्ट से पास तो हो नहीं सकते है इसके लिए आपको हर सब्जेक्ट को पड़ना होगा | अगर आप हर सब्जेक्ट को समय समय पर पड़ते रहेंगे तो आपके सभी सब्जेक्ट एक साथ कवर हो जायेंगे जिससे आपको exam टाइम में ज्यादा महनत करने की जरूरत नहीं होगी |
इसलिए आप समय समय पर अपने सभी सब्जेक्ट के पिछले lesson का टेस्ट लेते रहे जिससे आप पिछले lesson को नए lesson को याद करने से भूल न जाये | तो दोस्तों आप प्रतिदिन टेस्ट करे एक निश्चित टाइम पर |

छटा तरीका: रोजाना सुबह उठकर पढने की आदत डाले 

विज्ञानं के तौर पर ये बताया जाता है की सुबह से माइंड एक दम फ्रेश होता है और उस समय आप जो भी याद करेंगे बो आपको आसानी से याद हो जायेगा | इसलिए हम्हे सुबह उठने और सुबह से पढने की आदत डालनी होगी जिससे हम जो भी याद करे बो आसानी से याद हो जाये |

सातवा तरीका: पढाई में ध्यान लगाने की कोसिस करे 

आपसे जितना हो सके आप उतनी पढाई करिए क्योंकि आप जितना टाइम अपनी पढाई में देगे उतना ही आप सफल हो सकेगे | अगर आप चाहते है की आप exam में टॉप करे तो आप डेली पढ़े और अपने हर सब्जेक्ट में पकड़ बनाये |

डेली पढ़े और डेली कुछ नया सीखे | अगर आप exam में टॉप करना चाहते है तो आपको कोई भी नहीं रोक सकता है exam में टॉप करने से | अगर आप अपने आपको इस कदर बनाये की आप कुछ भी हो जाये आप पढेगे तो आप exam में first आएंगे |

आठवा तरीका: अपनी हेल्थ और फिटनेस पर ध्यान दे 

पढाई में सबसे जरुरी बात अति है आपकी हेल्थ और फिटनेस की अगर आप healthy है तो आपका मन भी पढाई में अच्छे से लगेगा | इसके लिए आपको अपनी हेल्थ का खास ध्यान रखना जिससे आपकी हेल्थ अच्छी से बनी रही |

कभी भी बहार का खाना नहीं खाए बहार का खाना खाने से आपकी हेल्थ पर बुरा असर पढ़ सकता है इसलिए कई बार स्टूडेंट exam भी नहीं दे पाते जिससे उनका feuture खतरे में पद जाता है | तो आप भी कभी स्कूल के बहार कोई भी प्रोडक्ट का सेवन नहीं करे |

फिटनेस के लिए आप प्रतिदिन एक्सरसाइज करे और गुड एंड healthy फूड्स खाने में ले | जिससे आपकी हेल्थ बनी रहे और आप भी healthy बने रहे | तो ईसको खास करके आप फॉलो करे |

नौवा (9) तरीका: गलत कामो से दूर रहे 

हर स्टूडेंट पढाई के साथ साथ इंजॉय एंड फन पर भी बहुत ध्यान देता है इसके चलते वह कई बार किसी बुरी आदतों में पड़ जाता है जिसके चलते उसे बहुत सारी हानि उठानी पड़ती है | इसलिए आप यह जान लेकी इंजॉय के लिए पूरी जिंदगी पड़ी है और पढाई के लिए सिर्फ कुछ ही दिन मिलते है अगर बो इन्ही दिन में यैसे काम करेगा जिसके चलते उसे आगे जाकर रोना पड़े तो उसे येसा नहीं करना होगा बल्कि अपनी पढाई पर ध्यान देना होगा |

दसवा तरीका: अपने सीनियर स्टूडेंट से हेल्प ले 

हर collage या स्कूल में आपके भी सीनियर होंगे आप उनसे भी हेल्प ले सकते है की exam कैसे दिए जाते है या किस प्रकार के question exam में आते है या फिर किस तरह से exam का माहोल होता है | आप अगर एसा करते है तो आपको ये जानकारी मिल जाएगी की आपको exam कैसे देने है और आप को क्या प्रॉब्लम आ सकती है |

अगर आप अपने सीनियर स्टूडेंट से हेल्प लेते है तो आपको ये भी पता चल जायेगा की exam में किस type के question आते है | जिससे आपको कुछ सिखने को मिलेगा और आप exam को लाकर परेसान भी नहीं रहेंगे |

Final Thoughts: 

तो दोस्तों आपको आज का आर्टिकल पस्संद आया होगा और में आशा करता हु की परीक्षा में टॉप करने के लिए दस बेहतरीन तरीके आपको पसंद आये होंगे तो देर किस बात की आप मेरे इस आर्टिकल को अपने friend में भी शेयर करे जिससे उनको भी कुछ फायेदा मिल सके |

और मेरा अब एक ही सुझाव है की आप exam मै दिल से paper करे और पढाई को आप अच्छे करे अगर आप पड़ते है और पढाई में टाइम बिताते है तो आपको कोई नहीं रोक सकता है की आप exam में टॉप करे 

2 comments: